मीडिया ग्रुप, 22 जनवरी, 2023
उत्तराखंड के चंपावत में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां टनकपुर-जौलजीबी सड़क पर गौजी नाले के पास एक बाइक हादसे का शिकार हो गई। हादसे में भाजपा नेता व पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के प्रतिनिधि रहे हरीश भट्ट के युवा पुत्र की मौत हो गई। युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है तो वहीं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ककरालीगेट निवासी हर्षित और ऊधम सिंह नगर जिले के सितारगंज निवासी हिमांशु रविवार शाम पांच बजे बाइक से चूका से टनकपुर की ओर आ रहे थे। इस दौरान ठुलीगाड़ से आठ किमी दूर गौजी नाले पर बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में हर्षित की मौत हो गई। जबकि मृतक का साथी युवक घायल हुआ है। इकलौते बेटे की मौत से हरीश भट्ट के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में ले लिया।
जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल हिमांशु पंत अब खतरे से बाहर है। वहीं भाजपा नेता हरीश भट्ट के पुत्र की मौत की खबर से नगर के तमाम लोग अस्पताल पहुंच गए। कई लोग सांत्वना देने घर पर भी प जनहुंचे।