मीडिया ग्रुप, 21 जनवरी, 2023
रुद्रपुर। महानगर के एक मोबाइल दुकान में नकाबपोश बदमाश ने तमंचे की नोक पर लूट का प्रयास करके सनसनी फ़ैल दी। बदमाश को भागते समय भीड़ ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया है, घटना सीसीटीवी में कैद है गयी है। एसपी क्राइम ने बताया की आरोपी से पूछताछ कि जा रही है।
जानकारी के मुताबिक शहर के काशीपुर रोड पर सागर मोबाइल की दुकान पर है, शनिवार को प्रात एक युवक नकाब लगाकर दुकान पर पहुंचा, नकाबपोश ने पहले मोबाइल मांग, इसके बाद तंमचा दिखाकर मोबाइल जेंम रख लिया।
नकाबपोश की इस हरकत से दुकान के कर्मियों में भगदड़ मच गयी। इधर मोबाइल लेकर भाग रहे बदमाश को लोगों ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया है।