मीडिया ग्रुप, 18 जनवरी, 2022
रुद्रपुर। शहीद खुदीराम बोस क्लब के कार्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य रूप से 26 जनवरी दिन बृहस्पतिवार को मेट्रोपोलिस मॉल रुद्रपुर में मनाया जाएगा। जिसको लेकर क्लब के सदस्य के साथ विचार विमर्श किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि 26 जनवरी दिन बृहस्पतिवार को 74 वा गणतंत्र दिवस समारोह भव्य रूप से मनाया जाएगा जिसमें PARINDEY ACOUSTIC BAND के द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की जाएगी।
साथ ही स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत की जाएगी एवं अन्य कई प्रकार के कार्यक्रम की जाएंगे।
कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए मेहमान एंकर अंजलि कुंवर जी भी रुद्रपुर पहुंचेंगे। कार्यक्रम 26 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे से मेट्रोपोलिस मॉल रुद्रपुर में होगा।
इस दौरान क्लब के संयोजक मानस बैरागी, अध्यक्ष शुभम दास, महामंत्री प्रकाश अधिकारी, कोषाध्यक्ष विजय अधिकारी कार्यक्रम प्रभारी अभिजीत हालदार, मीडिया प्रभारी राजकुमार शर्मा, सचिन मंडल, नंदू बर्मन, मनजीत, रोहित अधिकारी, अभिषेक दास गुप्ता, शुभम स्वर्णकार, आकाश मंडल, सूरज, महेश आचार्य, अमन कुमार, नितिन पाल, शिवम ठाकुर आदि लोग मौजूद थे।