मीडिया ग्रुप, 13 जनवरी, 2023
काशीपुर। अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त एक शातिर बदमाश को पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा कारतूस बरामद करते हुए मोटरसाइकिल कब्जे में ले लिया। जरूरी पूछताछ के बाद पकड़े गए बदमाश को पुलिस द्वारा आवश्यक धाराओं में चालान कर दिया गया।
कार्यवाही के बारे में पता चला है कि कुंडेश्वरी पुलिस को पिछले कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि एक युवक अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त है। वह अवैध हथियारों के साथ वीडियो भी बनाता है। इसी सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने कुंडेश्वरी क्षेत्र के ढकिया तिराहे के पास से सिटी हंड्रेड मोटरसाइकिल पर फर्राटा भर रहे एक युवक को शक के आधार पर धर दबोचा।
तलाशी में उसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। जांच पड़ताल में पुलिस को उसके पास से अवैध हथियारों के साथ बनाए गए वीडियो भी मिले। जरूरी जानकारी जाने के बाद पकड़े गए बदमाश के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया। उधर दूसरी ओर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश पहले भी जेल जा चुका है।