मीडिया ग्रुप, 27 दिसंबर, 2022
रामनगर। मंगलवार की सुबह ग्राम पीरु मदारा क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे एक युवक का शव बाथरूम में मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मूल रूप से पिथौरागढ़ निवासी दीपक एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था तथा अपने अन्य पार्टनर के साथ पीरुमदारा इलाके में किराए के मकान में रहता था।
उन्होंने बताया कि सुबह दीपक का शव बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को देने के साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।