निर्विरोध सचिव चुने जाने पर रोहित का विधायक अरोरा ने किया स्वागत।

मीडिया ग्रुप, 22 दिसंबर, 2022

रिपोर्ट – मनीष ग्रोवर 

रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में आज नाम वापसी व पत्रों की जांच का दिन था जिसमे विद्याथी परिषद की ओर से घोषित सचिव पद पर रोहित भट्ट के सामने लड़ रहे मयंक माटा का पर्चा खारिज हो गया जिसके बाद सचिव पद पर रोहित भट्ट निर्विरोध हो गये।

रोहित भट्ट विद्यार्थी परिषद के समर्थकों साथ विधायक शिव अरोरा के कार्यलय पहुँचे जहां रुद्रपुर विधायक ने रोहित भट्ट का फूलमालाओं व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया।

विधायक शिव अरोरा ने कहा की विद्यार्थी परिषद हमारा मातृ संगठन है जो सदैव छात्र हित मे पूरे देश मे कार्य करता है और सचिव पद पर रोहित भट्ट भी विद्यार्थी परिषद की विचारधारा को आगे ले जाते हुए छात्र हित मे कार्य करेगे ऐसा पूर्ण विश्वास है। सचिव पद पर रोहित भट्ट निर्विरोध चुने गए।

विधायक ने कहा अध्यक्ष पद पर भी विद्यार्थी परिषद के गौतम पपनेजा की जीत होगी ऐसा पूर्ण विश्वास है । वही, विधायक कार्यालय पर उपाध्यक्ष पद पर दीपक सिंह को विधायक शिव अरोरा की मौजूदगी में विद्यार्थी परिषद द्वारा बैनर देकर अपना प्रत्याशी घोषित किया ।

इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, रचित सिंह, नवीन पाण्डेय, गौतम पपनेजा, जितेंद्र संधू, रोहित भट्ट, मोहित कक्कड़, मयंक कक्कड़, राज कोली, विकास सागर, शंकर विश्वास, आदेश भरद्वाज, सुनील सागर, सौरव राठौर, कन्नू गुम्बर, अमृत पाल व अन्य लोग मौजूद रहे।