उधमसिंह नगर : डीएम ने अवैध खनन पर कार्यवाही के दिए निर्देश।

मीडिया ग्रुप, 20 दिसंबर, 2022

रिपोर्ट – बादल गंगवार 

रूद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने वन, पुलिस तथा खनन विभाग के अधिकारियों के साथ मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में किसी भी स्थान पर अवैध खनन न हो।

अवैध खनन पर पूर्णतः अंकुश हेतु सम्बन्धित विभाग आपसी तालमेल से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध खनन पर प्रभावी रोक हेतु संभावित उप खनिज क्षेत्रों को चिन्हित किया जाये और चिन्हित स्थानों पर लोट बनाकर, नियमानुसार खनन हेतु सभी औपचारिकताएं प्राथमिकता से पूरी की जायें ताकि किसी भी दशा में राजस्व की हानि न हो।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध खनन संभावित क्षेत्रान्तर्गत रामनगर-बाजपुर रैन्ज के मध्य कोसी नदी में वैध खनन हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, डीएफओ संदीप कुमार, प्रकाश आर्य, उप निदेशक खनन दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।