मीडिया ग्रुप, 14 दिसंबर, 2022
काशीपुर। नशे के खिलाफ चलाए अभियान के क्रम में एसओजी टीम ने गश्त के दौरान बाइक पर फर्राटा भर रहे दो लोगों को शक के आधार पर दबोच कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन और कैप्सूल बरामद करने में सफलता पाई।
कार्यवाही के बारे में पता चला है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एसओजी प्रभारी ललित बिष्ट के नेतृत्व में टीम क्षेत्र में गश्त पर थी इसी दौरान स्प्लेंडर मोटर साइकिल पर सवार होकर फर्राटा भर रहे दो युवकों को एसओजी टीम ने शक के आधार पर धर दबोचा। तलाशी में दोनों के कब्जे से 74 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन व 48 प्रतिबंधित कैप्सूल व 3070 रुपए नगद बरामद हुए।
दोनो युवक से सख्ती करने पर दोनों ने पुलिस को यह भी बताया कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करने वाले किसी अंकुश नामक युवक से वह प्रतिबंधित दवाइयां खरीदकर उसे घूम घूमकर खुदरा बेचने का काम करते हैं।
फिलहाल पुलिस ने जरूरी जानकारी जुटाने के बाद पकड़े गए नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।