मीडिया ग्रुप, 06 अप्रैल, 2022
हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना पुलिस टीम ने रात्रि गश्त के दौरान 63 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शनों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में रात्रि गश्त की जा रही थी।
अनस मेडिकल स्टोर के पास वाली गली मे दो युवक संदिग्ध रूप से घूमते दिखाई दिए। जब वह पुलिस कर्मियों को देखकर भागने लगे तो शक होने पर पुलिस टीम ने पीछा कर कुछ दूरी पर दोनों को पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पता मोहसिन खान उर्फ जोशी पुत्र असलम खान निवासी लाइन नम्बर 18 तथा इमरान खान पुत्र अब्दुल कादिर निवासी ललित महिला स्कूल के सामने चोरगलिया रोड लाईन नम्बर 7 बताया।
तलाशी लेने पर दोनों के पास से कुल 63 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन बरामद हुए। उन्होंने बताया कि वह इंजेक्शन मुरादाबाद से लाकर यहां महंगे दामों पर बेचते हैं। पुलिस ने इंजेक्शन कब्जे में लेकर पकड़े गए युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष वनभूलपुरा, उनि मनोज यादव, काॅन्स्टेबल अमनदीप सिंह व दिलशाद अहमद शामिल थे।