मीडिया ग्रुप, 05 दिसंबर, 2021
रिपोर्ट- मनीष ग्रोवर 9837676185
भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने वार्ड नं 38 आवास विकास भ्रमण के दौरान समाज के भिन्न भिन्न वर्ग के लोगो से चाय पर चर्चा के माध्यम से सामाजिक एव राजैनतिक विषयो पर संवाद किया।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा का चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रोफेशन के लोगो ने उनका फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान शिव अरोरा द्वारा अपने विचार रखते हुए कहा निश्चित रूप से हमारे चार्टर्ड अकाउंटेंट वर्ग के लोगो समाज मे एक महत्वपूर्ण स्थान रखते है जिनका समाज के हर वर्ग के साथ जुड़ाव होता है।
शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर को ओर कैसे बेहतर बना सके इसके लिये समाज के सभी लोगो की सामूहिक सहभागिता होनी चाहिए जिससे हमारे क्षेत्र में विकास के नये नये आयाम स्थापित किये जा सके। शिव अरोरा ने चर्चा के दौरान आये प्रतिष्ठित लोगो के सुझावों को सुना ओर सभी प्रबुद्ध जनों को आश्वस्त किया कि आने वाले समय मे सभी के सहयोग से रुद्रपुर के विकास को सुनिश्चित करेंगे।
शिव अरोरा ने कहा भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ देश को विश्व पटल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्थापित करने का कार्य कर रही है। अब वो दिन दूर नही जब हम पुनः विश्व गुरु बनने का गौरव प्राप्त करेंगे।
इस दौरान पार्षद राजेश जग्गा, नरेश उप्रेती, विजेंद्र महेश्वरी, अशोक सिंघल, कपिल अरोरा, आलोक चावला, अमित गम्भीर, रजत नागपाल, रचित, अमित अरोरा, अनुभव अरोरा, शिवम गुम्बर, मोहित कक्कड़, विमल अरोरा, मयंक कक्कड़, सुनील यादव, पूरन पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।