रुद्रपुर। पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर निगम एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से स्वच्छता अभियान एवं एक रैली अटरिया मोड़ से सिडकुल ढाल तक निकाली गई और उसके स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस दोरान वृक्षारोपण भी किया गया। प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जब 2014 में लाल किला से शपथ ली थी और देश के अंदर स्वच्छता अभियान चलाने की बात की थी इसका असर आज देश के अंदर दिखता है आज हमारे बच्चे भी अपने कूड़े को बाहर नहीं फेंकने देते हैं।
विकास शर्मा ने कहा कि हम सबको अपने जीवन के अंदर इस स्वच्छता अभियान को शामिल करना होगा तो ही हमारा देश स्वच्छ और सुंदर बन सकता है साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हमें हमारे बुजुर्गों ने बड़े विशालकाय पेड़ छांव के लिए और फल के लिए दिए थे हमने उन पेड़ों को भी नहीं छोड़ा है और जिस प्रकार से लगातार तापमान बढ़ रहा है आने वाले समय में इसके परिणाम बहुत घातक होंगे।
उन्होंने कहा कि 15 जुलाई के बाद वह भी एक अभियान चलाएंगे जिसमें हमारे बुजुर्गों के नाम से हमारे बच्चों से वृक्षारोपण कराया जाएगा और उन वृक्षों की रिपोर्टिंग की जाएगी और इस रुद्रपुर को पुनः हरा-भरा बनाया जाएगा। 8
कार्यक्रम में पूर्व नगर निगम महापौर रामपाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष मीना शर्मा, नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, राजू नबियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज शर्मा, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग प्रकाश पांडेय, डॉक्टर आशुतोष पंत, डॉक्टर उप्रेती अशोक अग्रवाल, निमित शर्मा, राधेश शर्मा, विजय तोमर, चंदन सक्सेना, नीलम कोली, संजय ठुकराल, अनिल शर्मा एवं समस्त पर्यावरण मित्र एनजीओ संगठन के लोग उपस्थित थे।