रुद्रपुर। किच्छा रोड स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में पूर्व विधायक और कार्यकर्ताओं को अन्दर जाने से रोके जाने पर नाराज कार्यकर्ताओं ने हंगामा काट दिया।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यक्रम था। श्री धामी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित रैली स्थल का निरीक्षण करने के उपरान्त किच्छा रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे।
जहां मुख्यमंत्री श्री धामी से मिलने जिलेभर से तमाम पूर्व विधायक और कार्यकर्ता भी पहुंचे हुये थें लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हे गेट पर ही रोक लिया और अन्दर नही जाने दिया। जिससे नाराज कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काट दिया। हंगामा बढ़ता देख बाद में अन्दर से आये भाजपा पदाधिकारी उन्हे समझा बुझाकर अन्दर ले गये।