रुद्रपुर : बीमा कर्मियों ने किया प्रदर्शन

रुद्रपुर। ऑल इंडिया इंश्योरेंस इम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा कार्यालय के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।

वक्ताओं ने कहा कि लगातार मांगों को उठाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। प्रबंधन के इस नकारात्मक व अड़ियल रवैये के कारण सभी कर्मचारियों को भोजनावकाश में प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा है।

उन्होंने बीमा व बैंकों सहित सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण बंद करने, श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन 26000 रुपये करने, नौकरियों में ठेकेदारी प्रथा को बंद करने, चार श्रम संहिताओं को रद्द करने की मांग की।

वहां विपिन त्रिपाठी, उपदेश सक्सेना, बलवंत सिंह बोरा, अजय सक्सेना, संतोष कुमार मंगोली, राजेन्द्र सिंह, जीवन चंद्र जोशी, नैनी गोपाल, राजीव सिंघल, दीपा चन्द्रा आदि मौजूद थे।