रूद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्रांतर्गत सुख सागर विहार कालोनी में शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग जाने से परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस कर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
जानकारी के अनुसार सुख सागर विहार कालोनी निवासी मोहन चंद्र पाठक पुत्र पूरन चंद्र के आवास में अचानक आग भड़क उठी। घर में आग लगी देख परिजनों में हड़कंप मच गया। आग लगने से घर में लगा इन्वर्टर और बेट्रा पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गया। पुलिस की मदद से समय पर आग पर काबू पा लेने से बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया।