उधमसिंह नगर के बाजपुर में अलग-अलग स्थानों पर महिला सहित दो लोग पंखे में लटके मिले। घटना में महिला और युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के घर से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। इधर, मृतका के मायके वालों ने कोतवाली में पहुंचकर ससुरालियों पर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया
पहला मामला
शनिवार को मोहल्ला आलापुर निवासी रीता कमरे में अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकी मिली। परिजन रीता को अचेत अवस्था में उप जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसआई कैलाश चंद नगरकोटी ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, मृतका के घर से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसकी जांच की जा रही है। जसपुर से पहुंचें मृतका के मायकों वालों ने मृतका के ससुरालियों पर आरोप लगाए है। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दूसरा मामला
शुक्रवार को संजीव बाजार से अपने घर आया। संजीव कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद परिजनों ने खिड़की से संजीव को पंखे में लटका देखा। जिस पर परिजनों की चीख निकल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर संजीव को बाहर निकाला। उसे सरकारी अस्ताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, मृतक संजीव की पत्नी की कुछ साल साल पहले मृत्यु हो गई थी। तब से संजीव नशे का आदि हो गया था। उसके कोई संतान नहीं थी