मीडिया ग्रुप, 12 जनवरी, 2024
रुद्रपुर। घरेलू ईधन गैस सिलिंडर के अवैध रूप से हो रहे इस्तेमाल को रोकने के लिए पूर्ति विभाग ने बृहस्पतिवार को छापामार अभियान चलाया।
पूर्ति निरीक्षक अनीता तिवारी की अगुवाई में टीम ने ट्रांजिट कैंप, जगतपुरा, फुलसुंगा, तीनपानी, मुखर्जी नगर, शिवनगर में छापेमारी कर 16 सिलिंडर जब्त किए। टीम ने व्यावसायिक उपयोग आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए होटल, ढाबों और रेस्टोरेंट में छापा मारा।
छापेमारी में 14.2 किलो के इंडेन का एक, 11 भारत और चार एचपी के सिलिंडर जब्त किए। सुरक्षा की दृष्टि से जब्त सिलिंडरों को बोरा गैस सर्विस के सुपुर्द कर दिया गया। टीम में मुन्ना लाल, खड़क सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे।