गदरपुर। सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य और राजस्व विभाग की टीम ने बिना पंजीकरण चल रहे दो क्लीनिकों को सील कर दिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से आसपास के क्षेत्र में संचालित दूसरे क्लीनिक संचालकों में खलबली मची रही।
बुधवार को स्वास्थ्य और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ग्राम जाफरपुर पहुंची। टीम ने ओम क्लीनिक और कंचन क्लीनिक पर छापा मारकर दस्तावेजों की जांच पड़ताल की। क्लीनिकों में मरीजों को देखने के लिए बेड आदि भी लगाए गए थे। लेकिन वहां कोई भी प्रशिक्षित स्टाफ नहीं मिला।
दोनों क्लीनिक पर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी और देशी दवाइयां रखी हुई थी। जिनके बारे में क्लीनिक संचालक दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसके बाद टीम ने दोनों क्लीनिकों को सील कर दिया।
सीएचसी के डॉ संजीव सरना ने बताया कि जांच रिपोर्ट को सीएमओ कार्यालय भेज दिया गया है। क्लीनिक संचालकों को नोटिस भी जारी किया जाएगा। टीम में नायब तहसीलदार रुद्रपुर सुरेंद्र सिंह, मोहम्मद रिजवान शामिल थे।