उधमसिंह नगर की गूलरभोज पुलिस चौकी से 200 मीटर की दूरी पर बाजार में चोरों ने दो दुकानों पर धावा बोलकर लाखों का सामान चोरी कर लिया। चोरों ने शराब की दुकान के ताले भी तोड़े, मगर शटर में सेंटर लॉक होने से मंसूबों पर पानी फिर गया।
व्यापारियों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने और गश्त बढ़ाने की मांग की है। चोरों ने वारदात को 20 मिनट में अंजाम दिया।
चोरों ने मुख्य बाजार में अंग्रेजी शराब की दुकान के ताले तोड़े। शटर में सेंटर लॉक होने से वहां चोरी नहीं कर सके। इसके बाद चोरों ने प्रमोद ठकराल की मोबाइल दुकान से 12 मोबाइल और गल्ला तोड़कर उसमें रखी लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
विनोद की किराने की दुकान का चोर चार हजार रुपये से भरा गल्ला ही निकाल कर ले गए। दुकान में खटपट की आवाज सुनकर पीछे घर में सो रही विनोद की पत्नी जगी, लेकिन तब तक चोर फरार हो गए थे। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया।
बुधवार सुबह रेलवे स्टेशन के पीछे शीशम की बगिया में किराने की दुकान का खाली गल्ला मिला। पुलिस ने घटनास्थल के पास सीसीटीवी फुटेज खंगाले और जल्द चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया।