यूपी : लूटने के लिए रोकी बाइक, टॉर्च जलाते ही दिखा कुछ ऐसा, उल्टे पैर भागने लगे लुटेरे

यूपी। बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में दो लुटेरों ने लूट की योजना बनाई। वह पुलिसवालों की बाइक ही रोक बैठे। टॉर्च की रोशनी में पुलिस की वर्दी दिखी तो लुटेरे भागने लगे, पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।

शुक्रवार रात इज्जतनगर थाना पुलिस गश्त कर रही थी। कसमापुर रोड पर एयरफोर्स की दीवार के अंतिम छोर पर अंधेरे में पुलिस की बाइक निकली तो अचानक सामने आकर दो लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की।

टॉर्च की रोशनी पड़ने पर इन्हें पता लगा कि बाइक सवार पुलिसवाले हैं। इस पर दोनों आरोपी भागने लगे। सिपाही अनुराग ने दौड़ाकर दोनों को पकड़ लिया।

दोनों ने अपने नाम मुड़िया अहमदनगर निवासी यूनुस और सिकरापुर निवासी राहिद बताए। अपना खर्चा चलाने के लिए राहगीरों को लूट लेते हैं और बंद घर में चोरी करते हैं।

बाइक की लाइट देखकर राहगीर को लूटने के इरादे से आए थे, लेकिन धोखे से पुलिस से सामना हो गया। दोनों के पास से चाकू और टार्च बरामद हुई है। इज्जतनगर थाने में दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।