मीडिया ग्रुप, 16 नवंबर, 2023
रिपोर्ट – देवेंद्र सिंह
गदरपुर। गुरु हरगोबिंद साहिब जी के बंदी छोड़ दिवस एवं श्री गुरु ग्रंथ साहिब के गुरु गद्दी दिवस को समर्पित एक विशेष कार्यक्रम गुरु हरगोबिंद पब्लिक स्कूल खेमपुर में आयोजित किया गया।
11वें विशेष गुरमत समागम का शुभारंभ गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के भोग एवं अरदास के साथ किया गया। गुरुद्वारा श्री नानकपुरी टांडा तहसील बहेड़ी उत्तर प्रदेश से आए भाई कुलवंत सिंह रसीला द्वारा वाह-वाह बानी निरंकार है, सतगुरु बंदी छोड़ है, आदि शब्द गायन करके संगत को आनंदित किया।
वही ग्राम रेहड़ बिजनौर उत्तर प्रदेश से आए ढाढ़ी जत्था भाई गुरमीत सिंह,कुलदीप सिंह,रणजीत सिंह,अमृतपाल सिंह द्वारा गुरु हरगोबिंद साहिब के जीवन के अलावा अमर शहीद बाबा दीप सिंह द्वारा दरबार साहिब श्री अमृतसर की रक्षा अपने प्राणों की बाजी लगाकर सैकड़ो दुश्मन को मार कर अपनी शहादत दिए जाने का मार्मिक प्रसंग दोहराया।
सिख मिशनरी कॉलेज के देवेंद्र सिंघ द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब जी को समर्पित तथा गुरबाणी पाठ के अंतर्गत शिरोमणि बाणी जपु जी साहिब का नित्य प्रति पाठ करने तथा आत्मिक लाभ प्राप्त करने की जानकारियां प्रदान की।