मीडिया ग्रुप, 15 नवंबर, 2023
रूद्रपुर। भाजपा नेता के घर से चोरों ने शनिवार रात को एक लाईसेन्सी 315 बोर रायफल चोरी कर ली थी। भाजपा नेता किरन सरदार द्वारा दिवाली के दिन दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
उधमसिंह नगर पुलिस ने मंगलवार को सीसीटीवी फूटेजो के अवलोकन करने पर तथा मुखबिर की सूचना पर दिनेशपुर से मिथुन कुमार पुत्र रामप्रसाद और दिलीप राय पुत्र दीपक राय को चोरी हुई लाईसेन्सी 315 बोर रायफल के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बुधवार को चोरी का खुलासा करते हुए बताया की गिरफ्तार किए गए दोनो युवकों को समय से न्यायालय पेश किया जायेगा।