मीडिया ग्रुप, 16 नवंबर, 2023
रूद्रपुर के रम्पुरा में अज्ञात चोरों ने बंद घर को निशाना बनाकर नगदी और जेवर उड़ा लिये। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली।
पुलिस चोरों का सुराग लगाने के लिए सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार रम्पुरा वार्ड नं. 23 में किशन लाल की परचूनी की दुकान और घर एक साथ है।
भैया दूज पर किशन लाल अपनी पत्नी शीला व बच्चों के साथ बिलासपुर ससुराल गये थे। वहां से जब वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था और सामान इधर उधर बिखरा था।
घर से 15 हजार की नगदी के अलावा सोने का मंगलसूत्र, झुके, चांदी के सिक्के, पाजेब आदि गायब थे। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।
पुलिस आस पस लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली रही है। बताया गया है कि चोर पड़ोसी के मकान के सहारे घर में दाखिल हुए और नगदी समेत जेवर समेटकर फरार हो गये।