मीडिया ग्रुप, 16 नवंबर, 2023
रुद्रपुर में लावारिस पशु आतंक का सबब बन गए हैं। अक्सर यह यातायात को बाधित करने के साथ ही हादसों की वजह बन रहे हैं।
बुधवार को काशीपुर बाईपास रोड पर दो लावारिस सांड़ काफी देर तक लड़ते रहे। इससे वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
पशुओं की लड़ाई में डिवाइडर पर रखे पौधे के गमले भी गिरकर क्षतिग्रस्त हो गए।