उत्तराखंड : तराई से नहीं हो सकेगी स्टार गेजिंग, पर्यटन विभाग को ऊधमसिंह नगर जिले में कहीं नहीं मिल पाई जगह
मीडिया ग्रुप, 16 नवंबर, 2023
पहाड़ों की तरह तराई में भी एस्ट्रो विलेज बनाने की कवायद की गई थी लेकिन पर्यटन विभाग को जिले में इस तरह की कोई जगह नहीं मिली।
जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन सचिव के निर्देशों पर विभाग ने एस्ट्रो विलेज बनाने के लिए तराई में जगह ढूंढना शुरू की थी।
विभाग की ओर से एस्ट्रो विलेज के लिए खुले आसमान के नीचे खाली जगहों और पूरा आसमान साफ दिखने वाली जगह ढूंढी गई।
योजना बनाई गई थी कि एस्ट्रो विलेज में शीशे की छत वाले कॉटेज और पर्यटकों को खगोलीय दुनिया की जानकारी देने के लिए अत्याधुनिक दूरबीन भी लगाया जाएगा।
तराई में स्टार गेजिंग का शौक रखने वालों के लिए एक नया पर्यटन स्थल बनाया जाना था। जहां से अंधेरी रात में लाखों तारों का दीदार करने के साथ ही लोग ग्रह-नक्षत्रों को भी देख सकेंगे लेकिन जिला पर्यटन विभाग को तराई में कोई भी इस तरह की जगह नहीं मिल सकी।
पर्यटन विभाग की ओर से सचिव को एस्ट्रो विलेज के लिए उपयुक्त भूमि नहीं मिलने का पत्र भेज दिया गया है।
एस्ट्रो विलेज के लिए जिले में भूमि नहीं मिल पाई है और मुख्यालय को इससे अवगत करा दिया गया है।
– अरविंद गौर, प्रभारी जिला पर्यटन अधिकारी