मीडिया ग्रुप, 14 नवंबर, 2023
रुद्रपुर। दीपावली की रात पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि चार लड़कों ने एक युवक से गाली-गलौज की और एक आरोपी ने उसके सिर पर किसी हथियार से वार कर दिया।
पीड़ित ने रात में ही पुलिस चौकी पहुंचकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। रविवार रात वार्ड 36 निवासी संदीप अपने घर के बाहर बच्चों के साथ पटाखा फोड़ रहा था।
इसी बीच दूसरे मोहल्ले के चार युवक वहां आए और पटाखा फोड़ने लगे। जब आरोपी पटाखा जलाकर लोगों के घरों पर फेंकने लगे तो संदीप ने विरोध किया।
आरोप है कि चारों युवक नशे में थे और उन्होंने संदीप से गाली-गलौज की। इसके बाद एक युवक ने उसके सिर पर नुकीली चीज से वार कर दिया, जिससे उसके सिर पर जख्म हो गया और लहूलुहान हो गए। इस दौरान आरोपी भाग गए।
प्राथमिक इलाज के बाद संदीप ने आवास विकास चौकी पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की