मीडिया ग्रुप, 14 नवंबर, 2023
उधमसिंह नगर। पीलीभीत रोड, खटीमा पर सोमवार देर रात टायर की दुकान की छत पर रखे टायर में आग लगने से अफरातफरी मच गई।
दुकान से सेट मोहल्ले के मकानों में आग फैलने की आशंका से घबराकर लोग घरों से बाहर आ गए। पुलिस, फायर ब्रिगेड और आसपास के लोगों की करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
इसी दौरान कंजाबाग स्थित एक मकान में भी आग लग गई। सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे पीलीभीत रोड स्थित सतविंदर सिंह की न्यू दिल्ली टायर्स नामक दुकान की छत पर रखे पुराने टायर में आग लग गई।
छत पर रखे टायरों से उठी आग की लपटों से मोहल्ले के एक घर की छत पर रखी टंकी भी जल गई। इससे घबराकर मोहल्ले के लोग घरों से बाहर आ गए।
सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन मोहल्ले की गली संकरी होने के कारण फायर ब्रिगेड वाहन गली के अंदर नहीं घुस पाया।
फायर ब्रिगेड जवानों ने छत पर चढ़कर आग को बुझाया। कुछ लोगों ने फायर ब्रिगेड पर देरी से पहुंचने का आरोप भी लगाया। देर रात करीब 10:30 बजे आग पर काबू पाया जा सका।
मौके पर मौजूद दरोगा किशोर पंत ने पटाखे या रॉकेट से आग लगने की आशंका जताई। इस घटना के कुछ समय पूर्व कंजाबाग निवासी गोकुल ओली के घर में भी पराली में आग लग गई।
फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को कहना था कि कंजाबाग में आग बुझाने के कारण टायर की दुकान में पहुंचने में थोड़ा समय लग गया था।