मीडिया ग्रुप, 12 नवंबर, 2023
रुद्रपुर। वैशाली कालोनी स्थित दुकान में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर दुकान में खड़ी स्कूटी के अलावा गल्ले में रखी नकदी व अन्य सामान भी चोरी कर ले गए। मामले में दुकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर सौंपी है।
दुकान स्वामी अभय अग्रवाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि चोर उनकी स्कूटी और गल्ले में रखी करीब 30 हजार रुपए, एक सोने का सिक्का और 72 मीटर सिल्वर फाइल की पेटी चुरा ले गए। घटना की सूचना पर पुलिस कर्मियों ने मौका मुआयना किया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने भी मौके पर पहुंच कर अभय अग्रवाल से बात की। उन्होंने पुलिस से घटना के खुलासे की मांग की है। पुलिस चोरी के इस मामले की जांच कर रही है।