मीडिया ग्रुप
उधमसिंह नगर के रूद्रपुर शहर में आगामी धनतेरस और दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत निम्न यातायात प्लान बनाया गया है जो दिनांक 09.11.2023 से 13.11.2023 तक प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।
नो एन्ट्री जोन 🚫
👉🏻 शहर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक निम्न स्थानों से पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। 1. इन्द्रा चौक 2. सिडकुल चौक 3. तीनपानी तिराहा 4 गाबा चौक
👉🏻 थ्री–व्हीलर वाहन / चौपहिया वाहनों को बाटा चौक / अग्रसेन चौक / गल्ला मण्डी / गुड मण्डी (विधवानी मार्केट) पर बैरियर लगाकर रोका जायेगा एवं प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
👉🏻बाजार को जाने वाले सभी मार्गों पर ड्यूटी लगाकर थ्री–व्हीलर / चौपहिया वाहनों को रोका जायेगा एवं किसी भी प्रकार के वाहन को बाजार क्षेत्र में नहीं जाने दिया जायेगा
🔵 आवश्यकता पडने पर इन्द्रा चौक से डी०डी० चौक एवं डी०डी०चौक से महाराजा अग्रसेन चौक तक ई-रिक्शों / टैम्पूओं का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा।
🛑 मुख्य बाजार व्यवस्था
➡️ मुख्य बाजार क्षेत्र में सफेद पट्टी के बाहर किसी भी प्रकार की ठेले / सामान / वाहन नहीं लगेगे।
➡️ बाजार क्षेत्र में मुख्य मार्ग के मध्य में लगने वाली ठेलियों को लगाने हेतु अम्बेडकर पार्क निर्धारित किया गया है। समस्त ठेलियाँ वहीं लगायी जायेगी।
🟥 यदि अम्बेडकर पार्क में ठेलियों को लगाने हेतु स्थान कम पड़ता है तो अग्रसेन चौक से बाटा चौक की तरफ सड़क के बीच में ठेलियों को लगाने की व्यवस्था की जायगी।
पार्किंग व्यवस्था
🛑 इन्द्रा चौक और डी डी चौक से आने वाले वाहनों को गांधी पार्क में पार्क कराये जायेगें।
👉 गांधी पार्क पार्किंग में 1200 से भी अधिक वाहन पार्क करने की क्षमता है तथा गांधी पार्क के पास मैंने हाइवे के किनारे भी वाहन पार्किंग में वाहन पार्क कराया जाएगा
➡️ मुख्य बाजार में खरीदारी करने हेतु जाने वाले समस्त वाहनों का गाँधी पार्क में पार्क कराया जायेगा।
🛑 किच्छा बाईपास से आने वाहनों को मोदी मैदान / झील के पास स्थित पार्किंग में पार्क कराये जायेगें।
🛑 मुख्या मार्ग नेशनल हाईवे पर कोई भी वाहन पार्क नहीं होगा और न ही कोई सामान / ठेली लगायी जायेगी।
नोट- व्यापारियों के वाहन गल्ला मण्डी में पार्क कराये जायेगें।
बैरियर व्यवस्था
बाजार क्षेत्र में थ्री–व्हीलर / चौपहिया वाहनों के प्रवेश को प्रतिबन्धित करने हेतु निम्न स्थानों पर बैरियर व्यवस्था रहेगी।
👉🏻 बाटा
👉🏻 अग्रसेन चौक
👉🏻 गुड मण्डी / विधवानी मार्केट
👉🏻 गल्ला मण्डी (आरा मशीन के पास )
👉🏻 भारी वाहनों का डायवर्जन
👉🏻 रामपुर से आने वाले वाहन, जिन्हें सिडकुल / हल्द्वानी की ओर जाना है वह इन्द्रा चौक से दिनेशपुर मोड गदरपुर से दिनेशपुर से दिनेशपुर मोड रूद्रपुर से अपने गन्तव्य को जायेगें।
👉🏻 हल्द्वानी से आने वाले वाहन, जिन्हें रामपुर / काशीपुर की ओर जाना है वह दिनेशपुर मोड रूद्रपुर से बाँया दिनेशपुर – दिनेशपुर मोड गदरपुर से अपने गन्तव्य को जायेगें।
👉🏻 गदरपुर से आने वाले वाहन, जिन्हें हल्द्वानी, पन्तनगर की ओर जाना है वह दिनेशपुर मोड गदरपुर से दिनेशपुर से दिनेशपुर मोड रूद्रपुर से अपने गन्तव्य को जायेंगे) इसके अतिरिक्त शेष वाहन पूर्व की भाँति आवागमन करते रहेगें।
👉🏻 दिनेशपुर / पन्तनगर से आने वाले वाहनों को विशाल मेगा मार्ट / फुटेला अस्पताल से अटरिया मोड तक सड़क के दोनों ओर किनारे पार्क कराये जायेगें।
👉🏻 गाबा चौक एवं भूरा रानी से आने वाले वाहनों को सिटी क्लब के पास / गल्ला मण्डी में पार्क कराया जायेगा।