मीडिया ग्रुप, 09 नवंबर, 2023
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में चार नवंबर को कारोबारी रंजिश में मोबाइल रिपेयरिंग केंद्र और जन सेवा केंद्र (सीएससी) संचालक पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो बेटे, पिता और मां सहित पांच आरोपियों पर केस दर्ज किया है।
हमले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। थाने में दी तहरीर में वार्ड-तीन निवासी खुशबू सिंह ने कहा कि वह अपने पति विनय सिंह चंदेल के साथ वार्ड-तीन ट्रांजिट कैंप में किराये के मकान में रहती है।
पति के साथ दो भाई अंकित और हिमांशु मिश्रा किराये की दुकान में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान और सीएससी चलाते हैं। चार नवंबर की रात उनके पति करीब 60 हजार रुपये की नकदी लेकर स्कूटी से लौट रहे थे।
एएस मेमोरियल स्कूल के पास अंकित की दुकान के सामने अंकित, हिमांशु, उनके पिता भानुप्रताप और दो व्यक्तियों ने कारोबारी रंजिश के चलते स्कूटी रोककर रॉड से वार किया था।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।