मीडिया ग्रुप, 25 अक्टूबर, 2023
रुद्रपुर। पुलिस ने बैंक से ऋण लेकर 10 साल से फरार आरेापी को यूपी के थाना बहेड़ी से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक 2013 में पवन सिंह व उसकी पत्नी ने वर्तमान में महेंद्रा कोटक में तब्दील हो चुकी आईएनजी वैश्य बैंक से कृषि पर 26 लाख का ऋण लिया था।
भाई मोहन सिंह गारंटर बना। वर्तमान में ऋण ब्याज सहित 87 लाख हो चुका है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि इस मामले में बैंक के लीगल मैनेजर भानु प्रताप ने कोर्ट के आदेश पर 19 अगस्त 23 को मुकदमा दर्ज कराया था।
इसकी विवेचना चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी महेश कांडपाल कर रहे है। उन्होंने बताया कि पवन ने बंधक भूमि का फर्जी तरीके से नोड्यूज बना कर भूमि को बंधक मुक्त कर लिया।
इसकी जानकारी होने पर बैंक अधिकारियों ने कानूनी कार्रवाई शुरू की। पहले आईएनजी वैश्य अब कोटक महिंद्रा में मर्ज हो गई। उन्होंने बताया कि पवन को बहेड़ी से गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। अन्य की गिरफ्तारी को पुलिस कार्रवाई कर रही है।