मीडिया ग्रुप, 18 अक्टूबर, 2023
रूद्रपुर। रंजिशन कुछ दबंगों ने दुकान बंद करके घर लौट रहे पिता–पुत्र पर हमला कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने पूर्व में पैसे की मांग की थी, पैसे नहीं देने पर रंजिश रखने लगे और इसी रंजिश के चलते उन पर हमला किया गया है।
पुलिस को दी तहरीर में गणेश कालोनी, भूरारानी निवासी सजन साहनी ने बताया की वह व्यापारी है। उसके पडौस में रहने वाला संजीत दबंग किस्म का व्यक्ति है, दो–तीन माह पूर्व भी संजीत ने अपनी दबंगई दिखाते हुए पैसे की मांग की थी, जब पैसे देने से मना कर दिया तो उक्त संजीत एवं उसका फुफेरा भाई मनोज रंजिश रखने लगे और आये दिन परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे।
पीड़ित का आरोप है कि बीते दिनों वह दुकान बन्द करके जब घर आ रहा था, तो रास्ते में संजीत एवं मनोज ने रास्ता रोककर हाथापाई शुरू कर दी। वह मुश्किल से अपनी जान बचाकर घर आया लेकिन दोनों पीछा करते-करते घर तक आ गये।
घर के पास आते ही मनोज ने ईंट से हमला कर दिया और संजीत एवं मनोज ने मिलकर उसके पुत्र सागर साहनी के साथ भी मारपीट की। जिससे दोनों को खुली एवं गुम चोटे आई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।