मीडिया ग्रुप, 18 अक्टूबर, 2023
उधमसिंह नगर के नानकमत्ता में अज्ञात चोरों ने व्यापारी के घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे लाखों के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दहला रोड निवासी मुकेश रस्तोगी पुत्र शांति स्वरूप रस्तोगी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपकर बताया कि देर रात राइस मिल में काम करने के बाद अपनी पत्नी के साथ रामलीला देखने गई थे।
इस दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में घुस गई। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर अलमारी में रखे चांदी की चार जोड़ी पायल,चार सोने की अंगूठियां, एक जोड़ी सोने की झाले, पांच पेडल का मंगलसूत्र, एक पेडल का मंगलसूत्र, एक कमरबंद, एक स्मार्ट वॉच फोन, एक पावर वैड एम आई, गुल्लक में रखी दो से तीन हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। कस्बा इंचार्ज लक्ष्मण जोशी ने बताया है कि पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।