मीडिया ग्रुप, 06 अक्टूबर, 2023
पंतनगर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक पत्नी ने पति पर थप्पड़ों की बौछार कर दी। दरअसल, जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के एक कॉलेज के गेट पर तब अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला ने बाहर निकल रहे अपने पति पर थप्पड़ों की बौछार कर दी।
बलिया (यूपी) निवासी कर्मचारी का अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा है। पत्नी और बच्चों ने बताया कि आरोपी ने दूसरी शादी कर ली है। जिसके बाद उसने कोर्ट में भरण-पोषण का केस किया था।
आरोप है कि परिवार ने कोर्ट में व्यक्ति के खिलाफ 6.5 लाख रुपये का वसूली वारंट जारी कर उसे पंतनगर थाने को तामील कराने के लिए भेजा था। आरोप है कि एसएसपी और राज्यपाल से शिकायत के बाद भी मामले में कार्रवाई नहीं हुई। तभी आवेश में आकर उन्होंने पति की पिटाई की।