मीडिया ग्रुप, 28 सितंबर, 2023
रूद्रपुर। रम्पुरा मोहल्ले में एक युवक की संदिग्ध हालातों में मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात विनोद नाम के युवक का शव रम्पुरा में ही सत्ता के घर पर बरामद हुआ।
विनोद की मौत कैसे हुयी इसका अभी पता नहीं चल पाया है। विनोद के परिजनों को जब घटना को पता चला तो उनमें कोहराम मच गया। उधर सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले मेें मृतक की भाभी त्रिवेणी पत्नी राजू ने एक तहरीर पुलिस को दी है जिसमें उसने कहा है कि रात दस बजे जब वह अपनी जेठानी के साथ घर पर थी तभी रम्पुरा में शोर मचने लगा कि सत्ता के घर पर किसी की लाश पड़ी है।
त्रिवेणी के मुताबिक जब वह जेठानी के साथ सत्ता के घर गये तो वहां विनोद की लाश थी जब तक परिवार के अन्य लोग आते तब तक शव को सत्ता ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवा दिया। भाभी ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर में मौत को संदिग्ध बताते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।