मीडिया ग्रुप, 28 सितंबर, 2023
रूद्रपुर। साईबर ठगी के शिकार एक व्यक्ति को कस्टमर केयर पर शिकायत करना भारी पड़ गया। 10 हजार 451 रूपये खाते से गायब होने की शिकायत कस्टमर केयर पर जिससे की गयी उसने पैसे वापस दिलाने का झांसा देकर 1 लाख 58 हजार 388 रूपये खाते से उड़ा लिये।
पीड़ित ने पंतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उर्वादत्त उपाध्याय अजीएच गेस्ट हाउस में कार्यरत है और पंतनगर की झा कालोनी में निवासरत है। उसने पंतनगर थाने में दी तहरीर में बताया कि मोबाइल पर आये मैसेज से उसे पता चला कि उसके खाते से 10,451 कट चुके हैं।
उसने पंजाब नेशनल बैंक का कस्टमर केयर नंबर ऑनलाइन लेकर बात की कस्टमर केयर से बात करने पर उसे बताया गया कि आपके खाते से जो पैसे कटे हैं मैं वापस कर रहा हूं। आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आप उसको बताना। ओटीपी की जानकारी देने के बाद खाते में पैसे वापस आने के बजाय 1,56,388 रूपये और गायब हो गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।