मीडिया ग्रुप, 27 सितंबर, 2023
रुद्रपुर। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी इंस्पेक्टर बसंती आर्या ने टीम के साथ सिडकुल क्षेत्र में अनैतिक व्यापार, बाल श्रम की रोकथाम के लिए थाना पंतनगर सिडकुल में संचालित स्पा सैंटरो में चैकिंग की।
चैकिंग के दौरान डिलेक्स सेलून एंड स्पा सैंटर और डिवाइन स्पा सेंटर में अनियमितताएं पाई गई। टीम प्रभारी ने अनियमितताएं मिलने पर चालान की कार्रवाई की।
चैकिंग के दौरान इंस्पेक्टर ने स्पा सेंटर पर कार्य करने वाली महिला स्टाफ की समस्याओं के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के संबंध में अवगत कराया।
उन्होंने कर्मियों से कहा कि किसी भी कर्मचारी को कोई भी समस्या हो तो फलिस कंट्रोल रूम 112 ,100 महिला हेल्पलाइन व 1090, उत्तराखंड फलिस एप , पर शिकायत दर्ज करें।
यूनिट प्रभारी ने स्पा सेंटर संचालकों को निर्देश दिए कि प्रत्येक कस्टमर की आईडी का पूर्ण विवरण एंट्री रजिस्टर में अंकित करें।
सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने व काम करने वाले प्रत्येक कर्मचारी का फलिस सत्यापन कराने के दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि अगर स्पा सेंटर में चैकिंग के दौरान कोई गड़बड़ी मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।