मीडिया ग्रुप, 18 जुलाई, 2023
रुद्रपुर। जिला न्यायालय स्थित बार भवन में जिला बार एसोसिएशन द्वारा हरेला के पावन पर्व पर पर्यावरण संरक्षण विषय पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश प्रेमसिंह खीमाल, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष मंगल प्रसाद तिवारी, सचिव सुशीला महेता, पूर्व अध्यक्ष दिवाकर पांडेय, मेयर रामपाल सिंह एवं उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर संयुक्त रूपसे माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
पर्यावरण संरक्षण पर न्यायिक अधिकारियों, मेयर एवं अधिवक्तागण द्वारा अपने अपने विचार रखे गए। पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने के साथ ही लगाए जा रहे पौधों का संरक्षण करने पर भी बल दिया गया। इस दौरान जिला न्यायालय परिसर में सैकड़ों पौधे लगाए गए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।