उधमसिंह नगर : भारी बारिश से ऊर्जा निगम को 60 लाख का झटका।

मीडिया ग्रुप, 18 जुलाई, 2023

उधमसिंह नगर। भारी बारिश के चलते 45 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से काशीपुर में ऊर्जा निगम को 60 लाख से अधिक की क्षति हुई है। निगम की टीम ट्रांसफार्मर बदलने में जुटी है।

ग्रामीण क्षेत्र में कुंडेश्वरी, प्रतापपुर, डिग्री कॉलेज के सामने, महुआखेड़ा गंज आदि बिजली घरों से आपूर्ति मुहैया होती है।

कई दिनों से मूसलाधार बारिश होने के कारण गांव के विभिन्न क्षेत्रों में 25, 63, 100, 250 केवीए के ट्रांसफार्मर फुंक गए या क्षतिग्रस्त हो गए थे।

जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में काफी समय बत्ती गुल रही। ग्राम हरिनगर और नूरपुर निवासी उपभोक्ता हेमा गौतम, निशा चौहान ने बताया कि बारिश के समय बिजली आपूर्ति नाम मात्र की रही।

आपूर्ति बहाल कर ट्रांसफार्मर मरम्मत या बदलने का कार्य चल रहा है। हेमपुर इस्माईल में अत्यधिक पानी आने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से आपूर्ति बंद कर रखी है। स्थिति सामान्य होने पर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

अनिल वर्मा, अधीक्षण अभियंता, ऊर्जा निगम काशीपुर