मीडिया ग्रुप, 12 जुलाई, 2023
उत्तराखंड। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कांवरियों की सुरक्षा के लिए ऊधमसिंहनगर की सड़कों पर अब 17 जुलाई तक भारी वाहन नहीं दौड पायेंगे।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने भारी वाहनों के सड़कों पर दौड़ने पर पाबंदी लगा दी है साथ ही चेतावनी दी कि उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
एसएसपी कार्यालय से जारी दिशा निर्देश के मुताबिक 17 जुलाई तक जनपद में भारी वाहनों के प्रवेश वर्जित रहेगा। एसएसपी ने यह पाबंदी हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले भारी संख्या में कांवरियों की सुरक्षा की तहत लगाई है।