मीडिया ग्रुप, 08 जुलाई, 2023
रुद्रपुर। मूसलाधार बारिश के चलते शुक्रवार को कल्याणी नदी उफान पर आ गई। नदी से सटे जगतपुरा और भूतबंगला के निचले क्षेत्र में जलभराव होने से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
रुद्रपुर में जलभराव की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। रुद्रपुर में आवास विकास, संजय नगर, खेड़ा, भूतबंगला, मुख्य बाजार, ट्रांजिट कैंप में जलभराव होने से राहगीरों और दोपहिया वाहन सवारों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी।
इस दौरान जलभराव से गुजर रहे कई लोग चोटिल भी हो गए। जगतपुरा की सड़कों में लोगों के घुटनों तक का पानी आ गया। भूतबंगला में लोगों के घरों में करीब दो फुट तक पानी पहुंच गया है।