मीडिया ग्रुप, 07 जुलाई, 2023
रुद्रपुर। जिले में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी उदय राज ने आठ जुलाई को जनपद के सभी आंगनवाड़ी केंद्र, राजकीय एवं निजी विद्यालय में अवकाश घोषित करने के मुख्य शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी किए हैं।
मौसम विभाग के द्वारा 6 जुलाई से 10 जुलाई के बीच भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है जिसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है। डीएम ने सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
अलर्ट के मद्देनजर ऊधमसिंह नगर जिले में जिला आपदा प्रबंधन विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है।
इसके साथ ही जिलाधिकारी के द्वारा सभी बाढ़ से प्रभावित होने वाले इलाकों का निरीक्षण कर पहले ही आपदा से निपटने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।