मीडिया ग्रुप, 05 जुलाई, 2023
उत्तराखंड। ऊधमसिंह नगर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि आम नागरिक के साथ साथ अब बदमाश पुलिस को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं।
ताजा मामला जनपद उधमसिंह नगर की सिडकुल चौकी क्षेत्र का है, जहां विगत देर रात सिडकुल चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर मोहन भट्ट पर बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक से कुचलने का प्रयास किया।
कुचलने के प्रयास में सब इंस्पेक्टर मोहन भट्ट गंभीर रूप से घायल हो गए एवं उनके दोनों पैरों की हड्डी फैक्चर हो गई।
दरअसल विगत देर रात मेट्रोपोलिस मॉल के पास बाइक सवार दो बदमाशो ने एक महिला का पर्स छीनकर सिडकुल चौकी क्षेत्र की ओर भागने लगे।
चोरी की सूचना सिडकुल चौकी को लगी तो पुलिस ने आननफानन में चैकिंग अभियान शुरू कर दिया और चेकिंग के दौरान तैनात सब इंस्पेक्टर मोहन भट्ट ने सामने से आ रही बदमाशो की बाइक को रोकने को कहा।
बाइक सवार बदमाशों ने बाइक ना रोक कर सीधा बाइक सब इंस्पेक्टर मोहन भट्ट के ऊपर ही चढ़ा दी जिससे सब इंस्पेक्टर मोहन भट्ट की दोनों टांगो की हड्डी फेक्चर हो गई।
मोहन भट्ट का इलाज रूद्रपुर के गौतम हॉस्पिटल में चल रहा है। वही पुलिस ने दोनों आरोपी बदमाशो को मोके पर ही पकड़ लिया है। बदमाशो के खिलाफ सम्बंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।