मीडिया ग्रुप, 18 जून, 2023
रुद्रपुर। शहर के न्यू शक्ति विहार काॅलोनी में मां-बेटे को लोहे की रॉड से लहूलुहान करने वाले चार लोगों के खिलाफ पंतनगर थाने में केस दर्ज हो गया है।
सिडकुल पुलिस पर केस दर्ज करने में टालमटोली करने के बाद पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई थी। अब केस दर्ज होने के बाद आरोपियों पर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाने का आरोप है।
पंतनगर थाने में दर्ज केस में न्यू शक्तिविहार कालोनी निवासी जागेंद्र ने कहा है कि उसके पड़ोस में किराए पर रहने वाला ऋषि रंजिश रखता है।
12 जून की दोपहर ऋषि और करन ने परिवार पर कार चढ़ाने की कोशिश की। उसकी पत्नी और माता के चिल्लाने पर आरोपियों ने अभद्र व्यवहार कर देख लेने की धमकी दी।
ऋषि की मां और पत्नी भी इस मारपीट में शामिल थे। सिडकुल पुलिस ने उसे और उसकी मां को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, जागेंद्र का आरोप है कि ऋषि और करन उस पर केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं।