सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए फर्जी प्रमाणपत्र बनाने वाले 14 पर केस।

मीडिया ग्रुप, 18 जून, 2023

गदरपुर। फर्जी आय प्रमाणपत्र बनवाकर नंदा गौरा कन्या धन योजना का लाभ लेने की कोशिश करने वाले 14 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। ज्यादातर आय प्रमाणपत्र नगर और आसपास के क्षेत्रों में चल रहे सीएससी से बनवाए गए थे।

मार्च में क्षेत्र में कईं लोगों ने नंदा गौरा कन्या धन योजना के लिए बाल विकास परियोजना में आवेदन जमा किए थे। बाल विकास परियोजना ने आवेदनों को जांच के लिए तहसील कार्यालय भेजा तो उसमें 14 आवेदनों में लगाए गए आय प्रमाणपत्र में फर्जी पाए गए थे।

12 आवेदनों में आवेदकों ने अपनी वास्तविक आय को छुपाते हुए तहसील से जारी प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ की थी। दो आवेदनों के आय प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए थे।

बाल विकास परियोजना ने आवेदनों को निरस्त करते हुए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी थी। तत्कालीन तहसीलदार पूजा शर्मा ने डीएम को रिपोर्ट भेजी थी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने फर्जी प्रमाणपत्र बनने वाले आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज कराया गया है। शुक्रवार को एसआई ओमप्रकाश ने बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुंचकर जांच शुरू की।