मीडिया ग्रुप, 14 जून, 2023
रूद्रपुर। पुलभट्टा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बाईक सवार दो नशा तस्कर सगे भाईयों को लाखों रूपये कीमत की स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी अनुसार अउनि सुरेश पसबोला साथी पुलिस कर्मियों के साथ गोला नदी पुल के पास बहेडी की ओर से आने वाले संदिग्धों की चैकिग कर रहे थे। इसी दौरान दो व्यक्ति मोटरसाईकिल पर बहेडी की ओर से तेजी से आये।
पुलिस वालो को देख वह वापस बहेडी की ओर को वापस भागे और हडबडाकर में गिर पडे। पुलिस ने दोनो को पकड पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम जसवन्त विष्ट तथा धीरज विष्ट।
तलाशी लेने पर दोनों के पास से पन्नी में लिपटी कुल 30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उन्होंने बताया कि वह सगे भाई है तथा स्मैक पीने के आदी हैं। पिता की मृत्यु हो चुकी है।
यह स्मैक बहेडी निवासी एक व्यक्ति से खरीदकर लाये हैं। पुलिस ने बरामद स्मैक व अन्य सामान कब्जे में लेकर बाईक सीज कर दी। साथ ही दोनों भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।