उधमसिंह नगर : फाइनेंस कंपनी में नकली सोना जमा कर 30 लाख की ठगी।

मीडिया ग्रुप, 13 मई, 2023

उधमसिंह नगर। एक निजी गोल्ड फाइनेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक रणवीर ने बाजपुर कोतवाली में तहरीर देकर पूर्व शाखा प्रबंधक सहित सात लोगों पर नकली सोना जमा कर करीब तीस लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि क्षेत्र के सात लोगों ने कई तारीखों पर सोना देकर कंपनी से ऋण लिया है। 12 अप्रैल 2023 को कंपनी की ओर से ऑडिट करने पर सोने का भौतिक सत्यापन किया गया। जांच में 933.8 ग्राम सोना नकली पाया गया।

इस बीच एक व्यक्ति ने लोन की रकम जमा कर नकली सोना वापस ले लिया। जांच में पता चला की पूर्व शाखा प्रबंधक की साठगांठ के चलते नकली सोना देकर लोन लिया गया है।

बताया कि नकली सोने के नाम पर कंपनी को करीब तीस लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बाजपुर एसएसआई जीएस मेहता ने बताया कि एक फाइनेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से तहरीर दी गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।