मीडिया ग्रुप, 13 मई, 2023
उत्तराखंड। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग, भवाली पर गरमपानी से आगे सुयालबाड़ी के कत्याल नाले के पास एक पिकप और शिक्षिकाओं को लेकर जा रही कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
इस दुर्घटना में पिकप सड़क से नीचे निर्माणाधीन पुलिया पर जा गिरा। इस दौरान पिकप चालक की छाती को चीरता हुआ एक सरिया आर-पार हो गया। घायल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी ले जाया गया।
जहां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी सत्यवीर, डॉ. राहुल टम्टा व नर्सिंग कर्मी कमलेश आदि ने प्राथमिक चिकित्सा की और उसकी हालत को गंभीर देखते हुए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया।
यहां से जैसे-तैसे सीने के आर-पार सरिया के साथ मोहित को गंभीर स्थिति में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां से भी चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद मोहित की नाजुक हालत को देखते हुए उसे तुरंत ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया।
ऋषिकेश एम्स के चिकित्सकों की टीम ने करीब चार घंटे के बेहद जटिल ऑपरेशन के बाद मोहित के सीने से सरिया निकाल दिया है। हालांकि अब भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।