मीडिया ग्रुप, 26 मार्च, 2023
रूद्रपुर। रम्पुरा क्षेत्र से पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा फरार हो गया। पकड़े गये आरोपी के कब्जे से चोरी के दो मोबाइल बरामद किये गये हैं।
रम्पुरा चौकी प्रभारी अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि रम्पुरा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने दो संदिग्ध युवाओं को देखकर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे।
दो में से एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया। जबकि दूसरा फरार हो गया। पकड़े गये युवक ने अपना नाम भूपेन्द्र बताया।
पकड़े गए युवक के पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस उसके साथी की तलाश कर रही है। टीम में कांस्टेबल महेंद्र कुमार, अमित जोशी आदि शामिल थे।