मीडिया ग्रुप, 24 मार्च, 2023
रूद्रपुर। विगत रात्रि अज्ञात चोरों ने भूरारानी की एक कालोनी में दुकान की प्लाई तोड़कर वहां से हजारों की नगदी व सामान चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है।
दर्ज रिपोर्ट में नन्दन निवासी स्विसडेल्स कालौनी भूरारानी ने कहा है कि उसकी गिफ्ट व फोटो स्टेट की दुकान स्विसडेल्स कालौनी के बाहर गेट पर है। 22 मार्च की रात्रि दुकान में लगी प्लाई को तोड़कर राज निवासी डिवाइन कालौनी और उसके दो अन्य साथी उसकी दुकान में घुस गए और दुकान से चार हजार रूपये नगद और रखे गिफ्ट्स चोरी कर लिया।
चोरी करके ले जाते समय गार्ड ने देखकर शोर मचाया तो वह भी मौके पर आ गया। शोर सुनकर राज और उसके साथी मौका देखकर वहां से फरार हो गये। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।