मीडिया ग्रुप, 14 मार्च, 2023
झारखंड के चक्रधरपुर से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। यहां डेट पर ब्वॉयफ्रेंड के समय से नहीं पहुंचने पर नाराज गर्लफेंड धरने पर बैठ गई। नाराज गर्लफेंड ने कई घंटों तक सड़क के बीच हाईवेल्टेज ड्रामा किया।
कई लोगों ने लड़की को समझा- बुझाकर सड़क से हटाने की कोशिश करी लेकिन वह जिद पर अड़ी रही। उसका कहना था कि जब तक उसका ब्वॉयफेंड मिलने नहीं आएगा वह सड़क से नहीं उठेगी।
जानकारी के अनुसार, चाईबासा की रहने वाली युवती और चक्रधरपुर टोकला थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप में है। युवती को उसके बॉयफ्रेंड ने मिलने के लिए पवन चौक पर बुलाया था।
युवती तय समय के अनुसार पवन चौक पर पहुंच गई लेकिन उसका बॉयफ्रेंड नहीं पहुंचा। युवती ने काफी देर तक अपने प्रेमी के आने का इंतजार किया लेकिन जब प्रेमी नहीं आया तो वह धरना पर बैठ गई।
नाराज गर्लफेंड ओवरब्रिज पर ही धरना पर बैठ गई। युवती को बीच सड़क पर धरना पर बैठा देख वहां से आने-जाने वाली गाड़ियां वहीं रुकने लगी। देखते ही देखते पवन चौक पर लोगों पर हुजूम उमड़ गया।
वहीं, मौके पर उपस्थित लोगों ने लड़की को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन उसने अपनी जिद नही छोड़ी। आखिरकार किसी ने फोन करके इस बात की खबर पुलिस को दे दी।
मौके पर पहुंची वरीय पुलिस पदाधिकारी ने युवती को समझाया। काफी समझाने-बुझाने के बाद आखिरकार युवती वहां से उठने को तैयार हुई। पुलिस उसे थाने ले आई।
बताया जाता है कि युवती ने प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से मना कर दिया। आपको बता दें कि झारखंड में अकसर ऐसे मामले सामने आते रहे हैं।